लगातार दूसरे दिन बढ़े कोरोना के एक्टिव मामले, पिछले 24 घंटे में सामने आए 44489 नए मरीज, 524 की मौत
पिछले 8 दिनों के अंदर ये 5वीं बार है जब कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस में इजाफा हुआ है. इसके बढ़ने का मतलब है कि देश कोरोना की दूसरी लहर की तरफ तेजी से बढ़ने लगा है.
देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से हो रही बढ़ोतरी चिंता का विषय बन चुका है. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले तो बढ़े ही हैं साथ में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना के एक्टिव मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 7598 बढ़कर 4 लाख 52 हज़ार 344 तक पहुंच गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटों के दौरान देशभर में 44 हज़ार 489 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 92 लाख 66 हज़ार 705 तक पहुंच गए हैं. हालांकि इसमें अधिकतर लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल 86 लाख 79 हज़ार 138 लोग ठीक हो चुके हैं.
पिछले 24 घंटों में देश में 524 मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 1 लाख 35 हज़ार 223 हो गई है. हालांकि अभी भी कोरोना के 4 लाख 52 हजार 344 एक्टिव मामले हैं यानि इतने मरीजों का इलाज चल रहा है.
With 44,489 new #COVID19 infections, India's total cases rise to 92,66,706
— ANI (@ANI) November 26, 2020
With 524 new deaths, toll mounts to 1,35,223 . Total active cases at 4,52,344
Total discharged cases at 86,79,138 with 36,367 new discharges in last 24 hrs pic.twitter.com/234QqoZyPk
कोरोना मरीजों की पहचान के लिए सरकार की तरफ से टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है. देशभर में रोजाना भारी संख्या में कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक बुधवार को देशभर में 10.90 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं और देश में कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 13.59 करोड़ को पार कर गया है.
देश में अब 20 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या फिर से बढ़नी शुरू हो गई है. इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल जैसे प्रदेश शामिल हैं. इन राज्यों में हर दिन ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा नए मामलों में इजाफा हो रहा है. मतलब यहां कोरोना की दूसरी लहर ने आहट दे दी है. अगर यही आलम रहा तो अगले 3-4 दिन में पूरे देश में दूसरी लहर शुरू हो सकती है.
एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का सातवां स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.
किस राज्य में कितने मामले?
दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अभी कम नहीं हुई है. पिछले 24 घंटे के अंदर दिल्ली में 5246 लोग संक्रमित पाए गए. 5361 लोग रिकवर हुए. अब तक 5 लाख 45 हज़ार 787 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 38 हज़ार 287 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 98 हज़ार 780 लोग ठीक हो चुके हैं. राजधानी दिल्ली में बुधवार को 99 मरीजों की मौत हुई. अब तक 8720 लोगों की जान गंवा चुके हैं.
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 6159 मामले सामने आए. इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर अब 17 लाख 95 हज़ार 959 हो गया है. पिछले 24 घंटे के अंदर 4844 लोग ठीक हुए और 65 की मौत हो गई. राज्य में अब तक 16 लाख 63 हज़ार 723 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हजार 748 हो गई है.
राजस्थान : राजस्थान में कोरोना का कहर गहराता जा रहा है. बुधवार को राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 3285 नए मरीज मिले. इस दौरान 2144 लोग ठीक हुए और 18 की मौत हो गई. इसी के साथ संक्रमितों की संख्या अब 2 लाख 53 हज़ार 767 हो गई है. इनमें 26 हज़ार 320 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 25 हज़ार 229 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर अब 2218 हो गई है.
गुजरात : गुजरात में बुधवार को 1540 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इस दौरान 1283 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि 14 की मौत हो गई. अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण के 2 लाख 1 हज़ार 949 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 14 हज़ार 187 मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि 1 लाख 83 हजार 856 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण से अबतक 3906 लोगों की मौत हो चुकी है.