क्या कोरोना के चलते टी-20 से संन्यास ले लेंगे डेविड वॉर्नर? दिए संकेत
विक्टोरिया में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए वॉर्नर को लगता है कि यह प्रांत बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच सहित अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी गंवा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर ने कहा है कि उन्हें कोरोना वायरस प्रतिबंधों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर अपने भविष्य को लेकर पुनर्विचार करना होगा. फिलहाल क्रिकेटर्स को बॉयो-सेक्योर बबल में रखा जा रहा है और उनके बाहर निकलने पर प्रतिबंध है. खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार भी दौरे पर नहीं जा पा रहा है. ऐसे में डेविड वॉर्नर को लगता है इस परिस्थिति में खिलाड़ी परिवार से दूर रहने की बजाय संन्यास ले लेंगे.
ESPNCricinfo से बातचीत के दौरान वॉर्नर ने कहा कि उनकी पत्नी और तीन बेटियां ही उनके प्लेइंग करियर की सबसे बड़ी ताकत हैं. उन्होंने आगे कहा, "आपको सबसे पहले अपने परिवार के बारे में सोचना होता है और क्रिकेट और ऐसी विकट परिस्थिति में आपको गंभीर होकर निर्णय लेना होगा. टी-20 विश्वकप ऑस्ट्रेलिया में नहीं है और जब यह भारत में होगा तो इसके बारे में मुझे दोबारा सोचना होगा."

वॉर्नर ने कहा, "देखिए अभी मैं इसके लिए (करियर जारी रखने) प्रयास करता रहूंगा. इस बार टी-20 (वर्ल्ड कप) स्वदेश में नहीं हो रहा. उसे यहां खेलना और खिताब जीतना आदर्श होता. अब उसे स्थगित कर दिया गया है. जब भारत में इसका आयोजन होगा तो मुझे इस बारे में फिर से विचार करना होगा. मुझे अपनी स्थिति का आकलन करना होगा और क्या बेटियां स्कूल जा रही हैं. इनमें से बहुत कुछ मेरे फैसले का हिस्सा हैं. यह सिर्फ इससे नहीं जुड़ा है कि मैच कब खेले जाएंगे या कितनी क्रिकेट खेली जाएगी. यह मेरे लिए बड़ा पारिवारिक फैसला है."
कोरोना वायरस महामारी के बीच क्रिकेट की वापसी की दिशा में कुछ कदम उठाए गए हैं. संक्रमण से बचने के लिए आइसोलेशन के नियम बनाए गए हैं और जैव सुरक्षित वातावरण (Bio safe environment) तैयार किया जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेटरों के पास अपने प्रांतों में अभ्यास करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं हैं.
विक्टोरिया में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए वॉर्नर को लगता है कि यह प्रांत बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच सहित अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी गंवा सकता है. उन्होंने कहा, "यह सभी के लिए चुनौतीपूर्ण है. हमने प्रांतीय क्रिकेट के बारे में बात की. यह सटीक उदाहरण है. क्या विक्टोरिया शैफील्ड शील्ड क्रिकेट मैचों का आयोजन करने में सफल रहेगा. मुझे वर्तमान परिस्थितियों में यह असंभव लगता है."

डेविड वॉर्नर अफगानिस्तान और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले लाल गेंद से अभ्यास के बहुत कम मौके मिलने से भी चिंतित हैं. क्योंकि इससे पहले टीम को सीमित ओवरों के अधिक मैच खेलने हैं. ऑस्ट्रेलिया को सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर जाना है. इसके बाद वॉर्नर और कुछ अन्य खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे और फिर उनकी टीम को अफगानिस्तान और भारत की मेजबानी करनी है.
डेविड वॉर्नर ने कहा, "अमूमन आप स्वदेश में टेस्ट सीरीज से पहले शैफील्ड शील्ड में दो तीन मैच खेलना पसंद करते हो. इसलिए मुझे लगता है कि भारतीय टीम और हमारी एक जैसी स्थिति होगी. हमारी तैयारियों में लाल गेंद की क्रिकेट शामिल नहीं होगी और ऐसे में टेस्ट सीरीज से पहले हमें अभ्यास को अधिक समय देना होगा."