कोरोनावायरस ने क्रिकेट को लील लिया, इंग्लैंड-श्रीलंका के बाद अब भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ रद्द, BCCI करेगी पैसे वापस
पहले ये फ़ैसला लिया गया था कि ख़ाली स्टेडियम में मैच कराए जाएंगे, लेकिन अब भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच बचे दोनों मैचों को रद्द कर दिया गया है. पहले मैच में बारिश के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ था.
कोरोनावायरस (Corona Virus) ने अब क्रिकेट को अपनी चपेट में ले लिया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज रद्द हो गई है. इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला में भारी बारिश के कारण रद्द हो गया था और अब वायरस के कारण पूरी सीरीज ही रद्द हो गई.
बीसीसीआई ने कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए ये फैसला लिया. ये जानकारी बीसीसीआई के एक अधिकारी ने दी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बाकी दो वनडे मैच लखनऊ और कोलकाता में होने तय थे. हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
सीरीज का दूसरा मुकाबला 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा मैच 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाना था. दिन पर दिन इस महामारी का खतरा बढ़ता ही जा रहा है, जिसे देखते हुए पहले इन दोनों मैचों का आयोजन खाली स्टेडियम में करवाने का फैसला लिया गया था. मगर अब देश में इसके 80 से अधिक मामले सामने आने पर इसे रद्द ही कर दिया गया है.
शुक्रवार को कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बड़े बदलाव देखे गए. पहले तो आईपीएल के मुकाबले 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिए गए और उसके बाद बीसीसीआई सूत्रों की मानें, तो साउथ अफ्रीकी सीरीज के बाकी दो मैच भी नहीं कराए जाने का फैसला सामने आया.
इससे पहले इस महामारी के कारण आईपीएल (IPL) को भी टाल दिया गया. पहले आईपीएल का आगाज 29 मार्च से होना था, मगर विदेशी खिलाड़ियों के वीजा प्रतिबंध आदि को देखते हुए इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया. हालांकि आईपीएल का 13वां सीजन 15 अप्रैल से शुरू होगा या नहीं, इसको लेकर भी अभी सवाल उठ रहे हैं. शुक्रवार को इस वायरस का असर सिर्फ आईपीएल और भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज पर ही देखने को नहीं मिला, बल्कि श्रीलंका और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज भी रद्द हो गई है.

इससे पहले बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने बताया था कि कैब ने टिकटों की बिक्री रोकने का फैसला किया है. कैब अध्यक्ष ने इन हालात पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में सचिवालय में मुलाकात की थी.
सीरीज के आख़िरी दोनों मैच खाली स्टेडियम में करवाने के फैसले के बाद बीसीसीआई टिकट के पैसे वापस करेगी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला में अधिक बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका.