कोरोना अपडेट: राजस्थान के कई शहरों में रात का कर्फ्यू लगा, छत्तीसगढ़ में स्कूल-कॉलेज बंद
देश में कोरोना के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. राजस्थान के कई शहरों में रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है.
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण रोज ब रोज बढ़ता ही जा रहा है. केंद्र सरकार के मुताबिक शनिवार को देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 43 हजार 846 नए मामले सामने आए. इसके अलावा कोरोना की चेपट में आने से 197 लोगों की मौत हो गई. इस समय देश में कोरोना के कुल 3 लाख 9 हजार 87 सक्रिय मामले हैं. कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए कई राज्यों ने पूर्ण लॉकडाउन और आंशिक लॉकडाउन जैसे कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज तक बंद कर दिए गए हैं.

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राजस्थान सरकार ने कुछ सख्त कदम उठाने की घोषणा की है. इनके मुताबिक 22 मार्च से रात 10 बजे के बाद राज्य के सभी नगर निकाय क्षेत्र में बाजार बंद रहेंगे. वहीं अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, कोटा उदयपुर, सागवाड़ा और कुशलगढ़ में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगेगा.
राजस्थान सरकार का कदम
इसके अलावा 25 मार्च से राजस्थान में बाहर से आने वाले सभी यात्रियों के लिए 72 घंटे के भीतर की आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य बनाया गया है. वहीं प्राथमिक स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.
एक सप्ताह में कोरोना मरीजों की संख्या में अचानक बुई बढ़ोतरी को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे उपयुक्त कदम उठाएं. राज्य में कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने का अंदेशा है.
वहीं मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर और जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन लगा रहा. इस दौरान पुलिस की सख्ती रही. इंदौर में बेवजह घर से बाहर निकले लोगों के वाहनों की पुलिस ने हवा निकाल दी. वहीं जबलपुर में जुर्माने से बचने के लिए लोगों ने झोले और बनियान को ही मास्क बना लिया. हालांकि भोपाल में थोड़ी ढील दिखी. इन तीनों शहरों में मेडिकल और अस्पतालों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहीं. छिंदवाड़ा में भी लोगों ने स्वेच्छा से बाजार बंद रखे.

मध्य प्रदेश सरकार के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 1322 नए मामले सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा इस दौरान 663 लोगों को कोरोना के संक्रमण से मुक्त भी घोषित किया गया है.
मध्य प्रदेश के पड़ोसी छत्तीसगढ़ की सरकार ने राज्य के प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और कॉलेजों को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है.
छत्तीसगढ़ में स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी तत्काल प्रभाव से बंद किया जाता है: छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री रविंद्र चौबे#COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2021
देश में इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे अधिक मामलें महाराष्ट्र और पंजाब में सामने आ रहे हैं. पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण के 2 हजार 669 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके संक्रमण की वजह से राज्य में 44 लोगों की मौत होने की भी खबर है.
महाराष्ट्र में कोरोना
वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 3 हजार 775 नए मामले सामने आए हैं. और 10 लोगों की मौत दर्ज़ की गई. इस दौरान 1 हजार 647 लोगों को कोरोना के संक्रमण से मुक्त घोषित किया गया है. वहीं नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण के 3 हजार 614 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कोरोना की वजह से 32 मौतें भी दर्ज की गई हैं. नागपुर में कोरोना की वजह से इन दिनों लॉकडाउन लगा हुआ है.
पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण के 158 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोना की वजह से 1 मरीज की मौत होने की भी खबर है.

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 368 नए मामले सामने आए हैं. कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण के 1 हजार 715 नए मामले सामने आए हैं. और 2 मौतें दर्ज की गई हैं.
केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1 हजार 875 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान वहां कोरोना की वजह से 13 मौतें भी दर्ज की गई हैं. तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 1 हजार 289 नए मामले मिले हैं. इस दौरान वहां 9 मौतें भी दर्ज की गई हैं.
केरल और तमिलनाडु के ये आंकड़े इसलिए भी चिंताजनक हैं, क्योंकि इन दोनों राज्यों में इन दिनों विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इस बात की संभावना कम है कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में लोग कोरोना से बचने के उपाय करते होंगे. ऐसे में इन दोनों राज्यों में कोरोना का संक्रमण और बढ़ने की आशंका है.