बिहार में कोरोना : एक और मौत, संदिग्धों की संख्या में खासी बढ़ोत्तरी
आगे आने वाले कुछ दिन राज्य के लिए महत्वपूर्ण होने वाले हैं
बिहार में कोरोना का संकट दिनोंदिन गहराता जा रहा है. ख़बर आ रही है कि आज एक और कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई. भागलपुर के मायागंज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में सारण के 55 वर्षीय वसंत सिंह की मौत शानिवार की रात को हो गईं. वह कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज था और 25 मार्च को इमर्जेंसी में उसका इलाज किया जा रहा था. 27 मार्च को उसका सैम्पल पटना भेजा गया. लेकिन,अभी तक जांच रिपोर्ट नही मिली है.
2 of the 5 #COVID19 infected people in Patna have now tested negative for the virus. Another test will be conducted after 24 hrs, they will be considered to have recovered from the virus if they test negative again: Rajendra Memorial Research Institute of Medical Sciences #Bihar https://t.co/RDY24YPM4t
— ANI (@ANI) March 29, 2020
इसी के साथ राज्य में अभी तक कोरोना संक्रमण के 11 मामले आ चुके हैं. दैनिक जागरण की एक ख़बर के मुताबिक़ राज्य में बिहार में कल रात से अचानक कोरोना संदिग्धों की संख्या में गजब का इजाफा हुआ है. पिछले डेढ़ महीने में पहली बार सर्वाधिक कोरोना संदिग्ध सर्विलांस पर लिए गए हैं. अभी तक जी जानकारी के अनुसार पिछले कुछ घंटे में 469 लोग ऑब्जर्वेशन में लिए गए हैं. शनिवार रात तक ऐसे संदिग्धों की संख्या 1907 थी . जो अभी बढ़ कर 2376 हो गई है.
वहीं बाँका जिले में पांच दिन पूर्व हरियाणा से आए अजय मांझी की मौत सदर अस्पताल में हो गई है. अजय की मौत के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है. चिकित्सक डॉ अमिश ने बताया कि बुख़ार और दम फूलने से अजय की मौत हुई है. वैसे जांच रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा.
ग़ौर करने वाली बात ये है कि इन दोनों मामलों में जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है. बिहार में आने वाले कुछ दिन गम्भीर होने वाले हैं. देशभर में रह रहे बहुत से प्रवासी मज़दूर राज्य की तरफ़ रूख कर रहे हैं. आपको बता दें कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. इसी बीच ये भी ख़बर आ रही है कि संक्रमित लोगों में से दो की रिपोर्ट निगेटिव आई है.