कोरोना रिटर्न! चीन में फिर कोरोना की दहशत, फ्लाइट्स कैंसिल, स्कूल बंद
चीन में एक बार फिर से कोविड-19 के कहर बरपाने की खबरें हैं. देश के कई शहरों में कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं.
महामारी के फैलाव को रोकने के लिए चीन पूरी तरह अलर्ट पर है. कोरोना केस बढ़ने की वजह से स्कूलों को बंद करना पड़ गया है. इतना ही नहीं बल्कि सैंकड़ों फ्लाइट्स भी कैंसिल कर दी गई हैं. सिनेमाघरों और थिएटरों पर ताले लगने की खबरें हैं. प्रशासन ने कोरोना नियमों को बेहद शख्त कर दिया है. माना जा रहा है कि इस बार चीन ने फिर वही गलतियां दोहराई हैं जो पहले की थी. यही वजह है कि वहां पर कोरोना संक्रमण के मामलों में दोबारा बढ़ोतरी देखी जा रही हैं. इसी के साथ ही लोगों की ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. वहीं कुछ जगहों पर लॉकडाउन भी लगा दिया है.
चीन में लगातार आ रहे नए केसों ने अथॉरिटीज को परेशान कर दिया है. ये ज्यादातर केसेज उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी प्रांत में सामने आए हैं. सोमवार को इस बारे में एक नोटिस जारी किया गया था इसमें कहा गया था कि शहर से बाहर जाना और शहर में दाखिल होना प्रतिबंधित है. नागरिकों को भी उनके घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. अगर कोई जरूरी काम नहीं है तो घर से बाहर न निकलें. घरों से बाहर निकलने वालों के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के निर्देश दिए गए हैं.
इससे पहले बुधवार को ग्लोबल टाइम्स की तरफ से वॉर्निंग दी गई थी कि मंगोलिया में नए केसेज की वजह से कोयले के आयात पर असर पड़ेगा और सप्लाई चेन खासी प्रभावित हो सकती है. गुरुवार तक चीन में 13 नए घरेलू केसेज सामने आए थे. चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है.
An endless queue of coal trucks lines this China-Mongolia highway. Strict Covid-19 measures have stranded drivers at the border for months pic.twitter.com/GfU6UZLMW0
— South China Morning Post (@SCMPNews) October 22, 2021
कोरोना के इस कहर को समझने के लिए एशियाविल ने प्रोग्रेसिव मेडिकोस एंड साइंटिफिक फोरम यानि पीएमएसएफ के एक्जीक्यूटिव मेंबर डॉ. सिद्धार्थ तारा से बातचीत की.
डॉ. सिद्धार्थ कहते हैं,डॉ. सिद्धार्थ तारा कहते हैं "इसमें मैं बेसिकली यही कहना चाहूंगा कि अगर ये वेव चाईना में हो सकती है तो भारत में भी हो सकती है. एक तरीके से कह सकते हैं कि कोरोना का खतरा बना हुआ है. यह वायरस है जो म्यूटेट करता रहेगा वाइल्ड में जहां ऐसे म्यूटेशन का स्ट्रक्चर चेंज होगा वहां यह दोबारा से आ सकता है. इसलिए अभी भी यह जरूरत है कि सारे लोग और सरकार पब्लिक के लेवल पर भी और पॉलिसी के लेवल पर भी सावधानी बरतें. हमारी व्यवस्था अस्पतालों में या मार्केट, सुपर मार्केट में, सरकारी दफ्तरों में एसी हो कि भीड़ न हो पाए. यानि इसमें कोविड एपरोप्रिएट बिहेवियर की पब्लिक और सरकार दोनों को जरूरत है.”
Related Stories
नोएडा में कोरोना के 2 नए मामले सामने आने के बाद सोसाइटीज़ में दहशत, यूपी में कुल 13 केस
कोरोना का कहर: अमेरिका ने एक महीने के लिए लगाया समूचे यूरोप पर ट्रैवल बैन, इस देश को दी विशेष छूट
कोरोनावायरस वैश्विक महामारी घोषित, भारत आने वालों का वीज़ा होगा रद्द, एयर इंडिया की कई उड़ाने बंद
कोरोनावायरस: नोएडा में नहीं है कोई मरीज़, सुरक्षा के लिहाज़ से बंद हुए स्कूल