उत्तराखंड में चीन से सटे गांवों का दोगुना हुआ बजट, अब पांच साल की पहले ही बन जाएगी योजना
नेपाल के साथ जारी तनाव के बावजूद उससे सटे ब्लॉकों के बजट में कटौती की गई है.
चीन से तनातनी और मित्र देश नेपाल के साथ ताज़ा तनाव के बाद सरकार को सीमी की चौकसी के पुराने नियम-क़ायदे बदलने पड़ रहे हैं. भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों के बीच लंबे समय से चल रही तनातनी के कारण बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम (बीएडीपी) पर सीधा असर पड़ा है. सरकार ने चीन सीमा से सटे गांवों के लिए बीएडीपी का बजट बढ़ा दिया है.
वहीं दूसरी तरफ़ नेपाल के साथ जारी तनाव के बावजूद उससे सटे ब्लॉकों के बजट में कटौती की गई है.
पहली बार बनेगी पंचवर्षीय योजना
भारत ने पहली सीमांत ज़िलों के लिए (पंचवर्षीय) प्लान मांगा है. इससे पहले हर साल विकास का प्लान देना होता था. अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांवों में रोज़गार, शक्षिा, सड़क आदि मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराकर पलायन रोकने के लिए केंद्र सरकार ने बीएडीपी योजना चलाई है.
उत्तराखंड में इस योजना से चम्पावत ज़िले के चम्पावत, लोहाघाट, पिथौरागढ़ जिले के धारचूला, मुनस्यारी, कनालीछीना, मूनाकोट, ऊधमसिंहनगर के खटीमा, चमोली के जोशीमठ और उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक को शामिल किया गया है.

4 ब्लॉक चीन सीमा और 5 नेपाल सीमा से सटे हैं
इनमें से चार ब्लॉक चीन और पांच ब्लॉक नेपाल सीमा से सटे हुए हैं. नेपाल सीमा से सटे ब्लॉकों में बीते साल की अपेक्षा बजट में क़रीब 25 फ़ीसदी की कटौती हुई है. इसके उलट चीन सीमा से सटे उत्तराखंड के ब्लॉकों में बीएडीपी का मद बढ़ाया गया है. वहीं अपर सचिव (ग्राम्य विकास) ने सीमांत जनपदों के जिला अधिकारियों को पत्र भेजकर इस बार बीएडीपी मद में पांच साल के लिए कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा है.
अगले हर साल के लिए प्लान में 20 फ़ीसदी बजट बढ़ाकर यह पंचवर्षीय प्लान तैयार किया जाना है.
चीन सीमा से सटे गांवों के बजट में दोगुनी वृद्धि
चीन सीमा से लगे धारचूला और मुनस्यारी ब्लॉक के गांवों के लिए मिलने वाले बजट में इस बार दोगुने तक वृद्धि हुई है. पिछले साल मुनस्यारी के गांवों के लिए क़रीब 2.89 करोड़ रुपए और धारचूला के लिए 5.36 करोड़ रुपए का बजट आवंटित हुआ था. इस बार यह 7.28 करोड़ रुपए होगा.
ये है चीन से सटे गांवों का बजट
ब्लॉक प्रस्तावित आवंटन
जोशीमठ 7.28 करोड़
धारचूला 7.28 करोड़
मुनस्यारी 7.28 करोड़
भटवाड़ी 7.28 करोड़
नेपाल सीमा से लगे ब्लॉकों के बजट में कटौती
इस बार नेपाल सीमा से सटे ब्लॉकों के बजट में भारी कटौती की गई है. ताज़ा आवंटन निम्नलिखित है:
ब्लॉक प्रस्तावित आवंटन
चम्पावत 2.34 करोड़
लोहाघाट 2.34 करोड़
कनालीछीना 2.34 करोड़
मूनाकोट 2.34 करोड़
खटीमा 2.34 करोड़
इस बार बीएडीपी में सरकार ने सीमांत जिलों के संबंधित ब्लॉकों से पंचवर्षीय प्लान मांगा है. नेपाल सीमा से सटे चम्पावत जिले के दोनों ब्लॉकों के लिए पिछले साल 6.2 करोड़ का बजट मिला था. इन्हें इस बार महज 4.68 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है.