जामिया छात्रों के समर्थन में ट्विटर पर फूटा बॉलीवुड का गुस्सा
रविवार शाम को पुलिस जामिया यूनिवर्सिटी परिसर में घुस गई और वहां मौजूद छात्रों के बर्बरता की, छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया साथ ही आंसू गैस के गोले भी दाग़े गए. इस दौरान कई छात्रों के गंभीर चोटे भी आई हैं.
इन दिनों नागरिकता संशोधन क़ानून का विरोध देश के कई हिस्सों में हो रहा है. देश के कई बड़े शिक्षण संस्थानों में भी इस क़ानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. लोगों के बीच इस क़ानून को लेकर ख़ासी नाराज़गी है. रविवार को राजधानी में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में भी इस क़ानून के ख़िलाफ़ जमकर प्रदर्शन हुआ.
रविवार शाम को पुलिस जामिया यूनिवर्सिटी परिसर में घुस गई और वहां मौजूद छात्रों के बर्बरता की, छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया साथ ही आंसू गैस के गोले भी दाग़े गए. इस दौरान कई छात्रों के गंभीर चोटे भी आई हैं.
इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ ने भी पुलिस के इस रवैय्ये पर सवाल उठाए.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन ने ट्विट करते हुए दिल्ली पुलिस की निंदा की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'दिल्ली पुलिस को शर्म आनी चाहिए. हम छात्रों के साथ हैं.'
We are with the students! Shame on you @DelhiPolice
— Konkona Sensharma (@konkonas) December 15, 2019
फ़िल्म निर्माता नंदिता दास ने ट्विट करते हुए लिखा, 'ये हो क्या रहा है? दिल्ली पुलिस यूनिवर्सिटी परिसर में घुस गईं और आंसू गैस के गोले दागे, छात्र अंदर फंसे हुए हैं.'
What’s going on??? Citizenship Act: Delhi police storm into Jamia campus, fire tear gas inside, students trapped https://t.co/mNA4xcQ7oA via @scroll_in
— Nandita Das (@nanditadas) December 15, 2019
फ़िल्म अभिनेता ज़ीशान अय्यूब ने एक वीडियो शेयर करते हुए जामिया छात्रों के ख़िलाफ़ हुई हिंसा पर अपनी बात रखी.
A post shared by Mohd Zeeshan Ayyub (@mohdzeeshanayyub) on Dec 15, 2019 at 7:38am PST
एक दूसरे ट्विट में ज़ीशान ने कहा, 'जो लोग इस वक़्त तालियाँ बजा रहे हैं या चुप हैं.घबराएं नहीं, जब यही पुलिस और लोग आपके साथ ये करेंगे, हम तब भी आपके लिए लड़ेंगे और बोलेंगे.'
जो लोग इस वक़्त तालियाँ बजा रहे हैं या चुप हैं।घबराएँ नहीं, जब यही पलीस और लोग आपके साथ ये करेंगे, हम तब भी आपके लिए लड़ेंगे और बोलेंगे। ????
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) December 15, 2019
फ़िल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने ट्विट करते हुए कहा, 'जब किसी के पास जवाब नहीं होता तब छात्रों के पास होता है, चाहे तो इतिहास उठा कर देख लें.'
When no one has the answers, students do. Look at history worldwide.
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) December 15, 2019
एक दूसरे ट्विट में अनुभव ने कहा कि अब दिल्ली का इंटरनेट बंद कर दो.
अब दिल्ली का internet बंद कर दो।
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) December 15, 2019