योगी के गोरखपुर में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या, 11 लाख की लूट
मुख्यमंत्री के शहर में इस तरह की वारदात के बाद विपक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं. लेकिन इस बार अपराधियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में पेट्रोल पंप के एक मैनेजर को निशाना बनाया.
मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी और 11 लाख रुपए लेकर भाग गए. मुख्यमंत्री के शहर में इस तरह की वारदात के बाद विपक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
यहां हुई हत्या
ये हत्या शहर के बेलिपार थाने के तहत आने वाले बाघबीर बाबा मंदिर के पास हुई. आज सुबह महरौली पेट्रोल पंप के मैनेजर आनंद स्वरूप मिश्रा और एक अन्य कर्मचारी महावीर छपरा स्थित इलाके में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा की तरफ जा रहे थे. उनके पास 11 लाख रुपए थे जो पेट्रोल पंप में पिछले दो दिन में हुई बिक्री के थे. एएसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने पीटीआई को बताया कि इसी दौरान दो लोग पीछे से मोटरसाइकिल पर आए और मैनेजर पर गोलियां चलाई. इसके बाद वो बैग लेकर फरार हो गए. मैनेजर को सीने और पैर में गोलियां मारी गई. बाद में उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां मैनेजर की मौत हो गई. वहीं कर्मचारी सुनील सिंह मामूली रूप से जख्मी हो गए. श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
विपक्ष ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने लूट और हत्या के इस मामले को लेकर राज्य की योगी सरकार को घेरा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उत्तर प्रदेश में अपराध भयावह रूप लेता जा रहा है. गोरखपुर जैसे ‘विशिष्ट महत्वपूर्ण नगर’ में एक पेट्रोल पंप मैनेजर को दिनदहाड़े गोली मारकर 11 लाख लूट लेने की घटना दिल दहला देने वाली है. सवाल ये है कि अपराधियों के इस बेख़ौफ़ बुलंद हौसलों के ऊपर किसका आशीर्वाद है.
उप्र में अपराध भयावह रूप लेता जा रहा है. गोरखपुर जैसे ‘विशिष्ट महत्वपूर्ण नगर’ में एक पेट्रोल पंप मैनेजर को दिनदहाड़े गोली मारकर 11 लाख लूट लेने की घटना दिल दहला देने वाली है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 18, 2019
सवाल ये है कि अपराधियों के इस बेख़ौफ़ बुलंद हौसलों के ऊपर किसका आशीर्वाद है.
बता दें कि मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से ही सांसद थे. यहां स्थित गोरक्षापीठ के महंत भी योगी आदित्यनाथ ही हैं. वो नियमित अंतराल पर शहर की दौरा करते हैं.