Bigg Boss 14: आज घर का बंटवारा करने के लिए बैठेगी पंचायत, जैस्मिन के हिस्से में आएगा ये हिस्सा
अपकमिंग शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन के बीच बंटवारे की घोषणा करते हैं. इसके लिए एक पंचायत बिठाई जाती है, जिसका मुखिया कविता कौशिक को बनाया गया है.
बुधवार को बिग बॉस के घर में ज़बरदस्त हंगामा देखने को मिलेगा. अपकमिंग एपिसोड में एक टास्क के दौरान घर का बंटवारा किया जाएगा. शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस के निर्देश पर कैप्टेन कविता कौशिक घर का बंटवारा करने के लिए पंचायत कर रही हैं.
अपकमिंग शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन के बीच बंटवारे की घोषणा करते हैं. इसके लिए एक पंचायत बिठाई जाती है, जिसका मुखिया कविता कौशिक को बनाया गया है.
कविता कौशिक किचन और डाइनिंग का बंटवारा करने के लिए रुबीना और जैस्मिन को अपना-अपना पक्ष रखने के लिए बुलाती हैं. जैस्मिन अपना पक्ष रखते हुए कहती हैं कि किचन सबसे महत्वपूर्ण जगह है और खाना बिना किसी टेंशन और तनाव के बनना चाहिए. लेकिन रुबीना ने हमेशा ही किचन का इस्तेमाल तनाव के लिए किया है, यह सुनकर रुबीना भड़क जाती हैं और वो जैस्मिन को ढोंगी करार देती हैं.
दूसरी तरफ रुबीना भी किचन और डाइनिंग की ज़िम्मेदारी लेने के लिए अपना पक्ष रखती हैं और जैस्मिन पर धावा बोलती हैं. काफी बहस के बाद किचन लो ज़िम्मेदारी जैस्मिन और अली को मिलती है.
किचिन और डाइनिंग की ज़िम्मेदारी मिलने के बाद जैस्मिन और उनकी टीम इस एरिया पर अपना हक जमाने लगती हैं. इसी बीच निक्की तंबोली और एजाज़ के बीच चाय लेने के दौरान तनातनी हो जाती है. एजाज़ किचन में चाय के लिए जाते हैं लेकिन निक्की बदतमीजी से पेश आती हैं और एजाज़ को वहां से निकलने के लिए कहती हैं.