गुजरात : भारतीय किसान यूनियन नेता युद्धवीर सिंह को प्रेस कांफ्रेंस के बीच से उठा ले गई पुलिस
गुजरात पुलिस ने आज अहमदाबाद में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता युद्धवीर सिंह को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वो एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह को शुक्रवार को गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उन्हें शाही बाग ले गई है. भाकियू से जुड़े किसानों ने इस गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पूरी तरह बंद करने की घोषणा की है. किसानों का कहना है कि जब तक युद्धवीर सिंह को रिहा नहीं किया जाता तब तक एक्सप्रेस-वे को बंद ही रखा जाएगा. किसान इस तरह से डरने वाले नहीं हैं.
गुजरात में @Kisanektamorcha की प्रेसवार्ता मात्र से बौखला उठी भाजपा ने दिल्ली से अपनी रिमोट कंट्रोल वाली @BJP4Gujarat सरकार को आदेश देकर प्रेसवार्ता रुकवा दी और युद्धवीर सिंह जी को गिरफ्तार कर लिया। गुजरात भाजपा का गुलाम नहीं है, किसानों की आवाज़ दबेगी नहीं। @RakeshTikaitBKU pic.twitter.com/CaPqntzYZC
— Shankersinh Vaghela (@ShankersinhBapu) March 26, 2021
किसान यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 मार्च को भारत बंद की अपील की है. भारत बंद की अपील किसान आंदोलन के 4 महीने पूरे होने के अवसर पर किया गया है. किसान 27 नवंबर 2020 से ही नरेंद्र मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे हैं.
किसान नेता युद्धवीर सिंह को गिरफ्तार करती गुजरात पुलिस. युद्धवीर @OfficialBKU के महासचिव हैं और संयुक्त किसान मोर्चा के मुख्य नेताओं में से एक हैं.. https://t.co/auCg9nAwB5 pic.twitter.com/CWMJnh4SZU
— Mandeep Punia (@mandeeppunia1) March 26, 2021
किसान नेता युद्धवीर सिंह की गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इसमें दिख रहा है कि वो प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं. इस बीच एक पुलिस अधिकारी आता है और उन्हें जबरदस्ती उठा कर ले जाता है.
पुलिस की इस कोशिश पर युद्धवीर सिंह को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यह तानाशाही है और उसी का उदाहरण दिख रहा है. मीडिया से बात करना कोई अपराध नहीं है. यह हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है और कोई भी अपनी बात रख सकता है.
युद्धवीर सिंह की गिरफ्तारी के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, ''यह असली गुजरात मॉडल है. इसे ही हम लोगों को बताना चाहते थे. गुजरात के लोग बंधन में है. गुजरात अभी पूरा आजाद नहीं हुआ है.''
किसान आंदोलन से घबराई गुजरात सरकार अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया किसान नेता युद्धवीर सिंह जी को गिरफ़्तार ।#FarmersProtest_BharatBandh @CMOGuj @GujaratPolice pic.twitter.com/TZJrfEvDgw
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) March 26, 2021
उन्होंने कहा कि अभी जो हालत गुजरात में है, वैसी हालत तो अभी देश के किसी और राज्य में नहीं है. उन्होंने गुजरात पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा की. टिकैत ने कहा कि वो गुजरात जाएंगे और वहां के किसानों के मुद्दों को उठाएंगे.
युद्धवीर सिंह की गिरफ्तारी पर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह बाघेला ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा है, ''गुजरात में @Kisanektamorcha की प्रेसवार्ता मात्र से बौखला उठी भाजपा ने दिल्ली से अपनी रिमोट कंट्रोल वाली @BJP4Gujarat सरकार को आदेश देकर प्रेसवार्ता रुकवा दी और युद्धवीर सिंह जी को गिरफ्तार कर लिया. गुजरात भाजपा का गुलाम नहीं है, किसानों की आवाज़ दबेगी नहीं.''
ये है गुजरात मॉडल!
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) March 26, 2021
आज अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच से BKU के महासचिव युद्धवीर सिंह को गुजरात पुलिस खींच कर ले गई।@RakeshTikaitBKU ठीक कहते हैं, गुजरात के किसान को मुक्त करवाना है!https://t.co/IiCPGiLcdF
वहीं किसान नेता योगेंद्र यादव ने ट्वीट किया, ''ये है गुजरात मॉडल! आज अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच से BKU के महासचिव युद्धवीर सिंह को गुजरात पुलिस खींच कर ले गई. @RakeshTikaitBKU ठीक कहते हैं, गुजरात के किसान को मुक्त करवाना है!''