स्टंट दिखाकर धोनी ने दिया कोहली को जवाब, बता दिया कि बूढ़ी हड्डियों में अभी दम बहुत है
धोनी 2019 के विश्वकप के बाद से क्रिकेट से बाहर हैं. लेकिन, इस बार के आईपीएल में एक बार फिर वो पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने के लिए बेताब नज़र आ रहे हैं.
लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे मिस्टर कूल महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का उनके फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. 2019 के विश्वकप के बाद से धोनी ने अब तक क्रिकेट में वापसी नहीं की है, लेकिन आईपीएल से पहले वो अपनी फिटनेस को लेकर बेहद चौंकन्ने नज़र आ रहे हैं.
ऐसे में फैंस के लिए खुशख़बरी ये है कि धोनी इस बार IPL में अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के लिए धमाल मचा सकते हैं. इसका संकेत उनकी गतिविधियों से मिलने लगा है. मैदान से बाहर 38 साल के धोनी इन दिनों जिम में कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
दो मार्च से वो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ने वाले हैं. इससे पहले रांची में मंगलवार को वे जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium) में प्रैक्टिस करने पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने वहां जिम में पहुंचकर पसीना भी बहाया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें धोनी जिम में स्टंट करते दिख रहे हैं.
A post shared by ????????????????????????????.???????? (@msdians.fc) on
मैदान पर उतरने से पहले धोनी ने जिम में जाकर ऐसा स्टंट किया जो उनकी उम्र में बहुत कम लोग कर पाएंगे. ये बिल्कुल उसी तरह की एक्सरसाइज़ है जैसा बीते दिनों विराट कोहली ने किया था. कोहील ने भी इस तरह का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
अब जवाब में धोनी ने भी इंस्टाग्राम में ये वीडियो शेयर कर बता दिया है कि उनकी बूढ़ी हड्डियों में अभी काफी दम है. वीडियो में धोनी काले रंग की पैंट और टीशर्ट पहने नजर आ रहे हैं. उनके सामने एक बॉक्स रखा हुआ है जिसपर धोनी दो पैरों के साथ जंप करके बैठते दिख रहे हैं.
A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने भी बीते दिनों इसी एक्सरसाइज़ को अंजाम दिया था. लेकिन, धोनी का वीडियो देख उनके फैंस काफी ख़ुश हैं. फैंस ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि 38 साल की उम्र में धोनी की फिटनेस कमाल की है. आपको बता दें कि धोनी को टीम के फिट खिलाड़ियों में गिना जाता रहा है. उनकी फुर्ती और मैदान पर टिके रहने की क्षमता सबको हैरान कर देती है.
इससे पहले धोनी ने जेएससीए स्टेडियम में बल्लेबाजी के साथ-साथ मैदान की पिच पर भी काम करते हुए दिखाई दिए जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. धोनी जेएससीए ग्राउंड पर पहुंचे जहां पहले उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया. इसके बाद वह रोलर पर बैठकर पिच को रोल करते दिखे. धोनी की यह तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आई. फैंस ने कहा कि धोनी की सादगी है कि वह इतने बड़े बल्लेबाज होकर भी रोलर चला रहे हैं.