AUS vs NZ: केन विलियमसन अगर लेते रिव्यू तो 200 रन भी नहीं बना पाता ऑस्ट्रेलिया, देखें वीडियो
सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा पहले वनडे में कीवियों पर कंगारू टीम हावी है. अगर न्यूजीलैंड इस मैच में हारता है तो केन विलियसन द्वारा एरॉन फिंच के खिलाफ रिव्यू न लेना काफी खलेगा. न्यूजीलैंड के कप्तान ने फिंच के खिलाफ दो बार रिव्यू नहीं लिया. जबकि उनके पास रिव्यू थे.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज सिडनी में खेला जा रहा है. इस मैच में काफी हद तक न्यूजीलैंड बैक फुट पर जा चुका है. क्रिकेट निश्चित तौर पर महान अनिश्चितताओं का खेल है इसलिए ये कह पाना मुश्किल है कि मैच कौन जीतेगा. लेकिन जिस तरह से न्यूजीलैंड का मिडिल ऑर्डर ढह गया है उससे यही लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के जीतने पूरे चांस हैं.
अगर न्यूजीलैंड की टीम मैच हारती है तो उसे अपने किए धरे का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की एक गलती टीम को मैच हराने के लिए काफी है. ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर अगर विलियमसन रिव्यू ले लेते तो एरॉन फिंच की विदाई तय थी. वही एरॉन फिंच बाद में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर भारी पड़े और अर्धशतकीय पारी खेली.
Will New Zealand regret this non-review?#AUSvNZ pic.twitter.com/VwmpHrzmQE
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 13, 2020
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई पारी का तीसरा ओवर न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट फेंकने आए. इस दौरान उनके सामने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच थे. बोल्ट की एक उछाल भरी गेंद फिंच के बल्ले का महीन सा स्पर्श लेकर विकेटकीपर टॉम लाथम के ग्लव्स में गई.
Another non-review from the Black Caps against Finch! #AUSvNZ pic.twitter.com/CJ0RloCket
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 13, 2020
बोल्ट को भरोसा था कि फिंच आउट हैं लेकिन अंपायर ने नकार दिया. इसके बाद उन्होंने कप्तान केनविलियसम की तरफ रुख किया उन्होंने भी विकेटकीपर और स्लिप के खिलाड़ियों से बात करने के बाद रिव्यू लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. जबकि वीडियो में स्नीकोमीटर पर स्पष्ट नजर आ रहा है कि गेंद ने कुछ हरकत जरूर की है.
50 for Finch! #AUSvNZ pic.twitter.com/nxXjuhmXRg
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 13, 2020
ये वाकया उस वक्त हुआ जब फिंच सिर्फ 3 रनों पर खेल रहे थे. इसके बाद उन्होंने बेहतरीन बैटिंग करते हुए अपनी टीम के लिए 75 गेंदों पर 60 रनों की उपयोगी पारी खेली. अपनी पारी के दौरान एरॉन फिंच ने 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए. उनकी इस कप्तानी पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट पर 258 रनों तक पहुंच सका.