फुटबॉल के जादूगर डिएगो माराडोना का निधन, पूरी दुनिया में शोक की लहर, इस तरह याद कर रहे हैं लोग
1986 में माराडोना ने अपने जादुई खेल के बूते अर्जेंटीना को फुटबॉल विश्वकप जिताया था.
फुटबॉल की दुनिया के लिए बहुत बड़ी ख़बर है. अर्जेंटीना के पूर्व कप्तान और फुटबॉल के सर्वकालिक महानतम खिलाड़ियों में से एक डिएगो माराडोना की 60 साल की उम्र में मौत हो गई है. उन्होंने अपने घर पर आख़िरी सांस ली. अर्जेंटीना के स्थानीय अख़बारों के मुताबिक़ उन्हें आज शाम दिल का दौरा पड़ा और वे इसे सहन नहीं कर पाए.
हैंड ऑफ गॉड के नाम से मशहूर और अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जिताने वाले महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना के निधन (Diego Maradona Dead) से अर्जेंटीना समेत पूरी दुनिया में शोक की लहर फैल गई है. उनकी मौत की जानकारी अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने दी.
फुटबॉल की दुनिया के इस हरदिलअज़ीज़ खिलाड़ी को हमेशा दुनिया भर से प्यार मिला. उन्हें फुटबॉल का जादूगर भी कहा जाता है. माराडोना ने 1986 में अपनी अगुवाई में अर्जेंटीना को फुटबॉल विश्वकप जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी.
Diego Maradona has died at the age of 60 ????
— Football Factly (@FootballFactly) November 25, 2020
• Played in 4 World Cups
• Won 1986 World Cup and Golden Ball
• Won 9 club titles with Boca Juniors (1), Barcelona (3) and Napoli (5)
???? RIP Don pic.twitter.com/ke4JEJiCUQ
मारोडोना सबसे पहले चर्चा में आए 1982 के विश्व कप फ़ुटबॉल से. ये विश्व कप स्पेन में खेला गया था लेकिन उस समय मात्र 21 वर्षीय माराडोना अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी के रूप में उभर कर आए. फिर, 1986 में जब अर्जेंटीना ने वर्ल्डकप जीता तो माराडोना उस टीम के कैप्टन थे.
इसके बाद वो बार्सिलोना और नापोली फ़ुटबॉल क्लबों के लिए भी खेले.
Football has lost one of its greatest icons.
— Manchester United (@ManUtd) November 25, 2020
Rest in peace, Diego Maradona. pic.twitter.com/uGIinhLDgf
बीते कई हफ़्तों से माराडोना की तबीयत ख़राब थी. नवंबर की शुरुआत में दिमाग़ में ख़ून का थक्का जम जाने के कारण उनकी सर्जरी हुई थी. हालांकि अस्पताल से वे पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट गए थे. उनके निजी डॉक्टर और न्यूरोलॉजिस्ट लियोपोल्डो लूक ने तब कहा था कि ये किसी एक्सिडेंट की वजह से हुआ है. उसी दौरान माराडोना का कोरोना टेस्ट भी हुआ था, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
Almost a Blade at 17. RIP Diego. ❤️
— Sheffield United (@SheffieldUnited) November 25, 2020
Sheffield United are joining the football world in saying farewell to one of the greatest players to have ever played the beautiful game, Diego Maradona. pic.twitter.com/zOexhEKMhI
30 अक्टूबर को ही माराडोना ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया था. उसी शाम उन्हें आख़िरी बार सार्वजनिक तौर पर देखा गया. जिम्नेशिया नेशनल चैंपियनशिप में अपनी टीम के साथ वे नज़र आए थे, जिसमें पैट्रोनाटो को माराडोना की टीम ने 3-0 से शिकस्त दी थी.
Diego Maradona. One of the greatest to ever do it.
— Complex Sports (@ComplexSports) November 25, 2020
????
pic.twitter.com/D0kAlEW563
उसी मैच के दौरान पहले हाफ़ के बाद माराडोना मैदान से बाहर निकल गए थे और तभी से उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलबाज़ी शुरू हो गई थी. ड्रग और अल्कोहल के आदि रहे माराडोना को हाइ रिस्क मरीज़ के तौर पर देखा जाता था. कुछ दिनों पहले एक बॉडीगार्ड को कोरोना वायरस के लक्षण नज़र आने के बाद माराडोना पिछले हफ्ते दूसरी बार सेल्फ आइसोलेशन में गए थे.
Today we have lost a true icon of our beautiful game
— Brentford FC (@BrentfordFC) November 25, 2020
Rest in peace, Diego Maradona ❤ pic.twitter.com/nVod29xXLJ
माराडोना की मौत की ख़बर आते ही दुनिया के कई नामचीन लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
RIP #diegomaradona ????????
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 25, 2020
RIP Diego Maradona.
— TheRichaChadha (@RichaChadha) November 25, 2020
Legend. ????
Rest in Peace #Maradona. You enthralled the whole world with your magical skills of Football. You will always continue to inspire countless faceless youth who will dream to play football at the highest level. pic.twitter.com/ll7dCSKnnD
— Hemant Soren (घर में रहें - सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) November 25, 2020
An icon who transcended borders and generations, one of the greatest football legends of all time. Diego #Maradona has had a profound impact on the lives of millions of fans & followers across the world.
— Congress (@INCIndia) November 25, 2020
We bid farewell to this legend today. pic.twitter.com/0Fux6wzMWB
It's very sad that the football legend Diego Maradona left us so prematurely .
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) November 25, 2020
The "hand of god" passes into folklore .
Deepest condolences. pic.twitter.com/rGfbPpdnDS
The sad & untimely demise of legendary & one of the all time great footballers Diego Maradona comes as a shock.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) November 25, 2020
The icon will be missed by legions of his fans, admirers & followers of the sport around the world.
Rest In Peace. pic.twitter.com/WEMvhA1l80
We mourn the tragic demise of the legendary @Argentina footballing icon Diego #Maradona, who was adored by fans and football lovers across the world.
— Indian Football Team (@IndianFootball) November 25, 2020
RIP ????#IndianFootball pic.twitter.com/ggi403YTsl
माराडोना बोका जूनियर्स, नपोली और बार्सिलोना के लिए क्लब फुटबॉल खेल चुके हैं. दुनिया भर में उनकी बहुत फैन फॉलोइंग रही है.