बॉलीवुड के इन सितारों से जानिए कोरोना से बचने के तरीक़े
वीडियो में अमिताभ के साथ अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, आलिया भट्ट और शिल्पा शेट्टी कोरोना से बचने के तरीक़े बता रहे हैं.
बॉलीवुड के सभी सितारे इन दिनों कोरोनावायरस की वजह से सेल्फ आइसोलेशन में हैं. अपने-अपने घर पर होने के बाद भी सितारे इस जानलेवा वायरस ले लड़ने के लिए अपने फैंस को जागरूक कर रहे हैं.
शुक्रवार को इसी जागरूकता को आगे बढ़ाते हुए बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स ने एक वीडियो के ज़रिए अपने फैंस को कोरोना से लड़ने का तरीका बताया है. इस वीडियो की शुरुआत महानायक अमिताभ बच्चन के मैसेज से हुई है. वीडियो में अमिताभ के साथ अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, आलिया भट्ट और शिल्पा शेट्टी कोरोना से बचने के तरीक़े बता रहे हैं.
A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on
सितारों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सभी सितारे बारी-बारी से कोरोना से बचाव के तरीक़े बता रहे हैं. इस वीडियो को निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी की कंपनी 'रोहित शेट्टी पिक्चर्स' ने बनाया है.
इससे पहले बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और कई दूसरे बॉलीवुड स्टार्स भी सोशल मीडिया पर वीडियो मैसेज के ज़रिए फैंस को जागरूक कर चुके हैं.
कोरोना की वजह से सभी बॉलीवुड फ़िल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग पूरी तरह बंद है. इस वायरस के ख़तरे को देखते हुए 'सूर्यवंशी' और '83' जैसी बड़ी फ़िल्मों की रिलीज़ को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है.