शहीद जवानों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की मदद देंगे बिग बी
अभिनेता अमिताभ बच्चन फिलहाल जवानों के परिवारों तक मदद पहुंचाने की प्रक्रिया के बारे में सरकार से जानकारी ले रहे हैं
पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश शोक और आक्रोश में है. इस बीच महानायक अमिताभ बच्चन ने शहीद जवानों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की मदद देने का फ़ैसला किया है।
सूत्रों से पता चला है कि अमिताभ बच्चन फिलहाल भारत सरकार के जरिए यह पता लगा रहे हैं कि यह रकम कहां और कैसे जवानों के परिजनों तक पहुंचेगी। सूत्र ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘हां अमिताभ बच्चन शहीदों के परिवारों में से प्रत्येक को 5 लाख रुपये देंगे और वर्तमान में ऐसा करने के लिए सही प्रक्रिया का पता लगा रहे हैं।‘
इससे पहले भी अमिताभ बच्चन ने देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को 2.5 करोड़ रुपये की मदद दी थी.
हाल ही में अमिताभ बच्चन की फ़िल्म ‘बदला’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसमें एक बार फिर वो वक़ील की भूमिका में दिखे हैं. फ़िल्म ‘बदला’ अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर है.
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
