आमिर ख़ान बन गए लाल सिंह चड्ढा, नए लुक में पहचानना हो गया है मुश्किल
आमिर ख़ान की ताज़ा फ़िल्म का उनके प्रशंसक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फ़िल्म इस साल क्रिसमस के मौक़े पर रिलीज़ होने वाली है.
बॉलीवुड के मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट आमिर ख़ान इन दिनों अपनी अगली फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में बिज़ी हैं. इन दिनों आमिर हिमाचल प्रदेश में शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में आमिर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इससे पहले भी आमिर के नए लुक की तस्वीरें सामने आई थीं जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थीं.
आमिर की हालिया तस्वीरों में उनकी दाढ़ी काफी बड़ी हुई नज़र आ रही है. इन तस्वीरों में आमिर हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ नज़र आ रहे हैं.
A post shared by Filmfare (@filmfare) on
आमिर की फ़िल्म 'लाल सिंह चड्ढा' साल 1994 में आई टॉम हैंक्स की ऑस्कर विजेता हॉलीवुड फ़िल्म 'फॉ़रेस्ट गंप' का रीमेक है. मूवी में आमिर एक्टर टॉम हैंक्स का किरदार निभा रहे हैं. फ़िल्म के सेट से सामने आई अबतक की तस्वीरों में आमिर हूबहू टॉम हैंक्स की तरह लग रहे हैं.
दरअसल टॉम के इस फिल्म में अलग-अलग लुक हैं जिसमें से एक लुक में वे लंबी दाढ़ी-मूंछों और बालों में रनिंग करते दिखे थे. आमिर की लेटेस्ट तस्वीरों में भी वे खुले लंबे बाल और लंबी दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. आमिर ने टॉम की तरह की इस लुक में सर पर कैप लगाई हुई है और उनका वजन भी काफी बढ़ा हुआ लग रहा है.
A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on
इस फ़िल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन कर रहे हैं, इसकी कहानी अतुल कुलकर्णी ने लिखी है. फ़िल्म को वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और आमिर ख़ान मिलकर प्रॉड्यूस कर रहे हैं. आमिर ख़ान आख़िरी बार परदे पर ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान में नज़र आए थे, जिसमें उन्होंने एक बेहद शातिर ठग का किरदार निभाया था. 2019 में उन्होंने एक भी फ़िल्म नहीं की. ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान से पहले आमिर ख़ान ने सीक्रेट सुपरस्टार में एक पॉप गायक का रोल किया था, जिसे बेहद पसंद किया गया था.
आमिर ख़ान की ताज़ा फ़िल्म का उनके प्रशंसक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फ़िल्म इस साल क्रिसमस के मौक़े पर रिलीज़ होने वाली है.