अभिषेक बच्चन हुए 44 साल के, देखिए बचपन की तस्वीरें, बिग बी ने लिखा इमोशनल ब्लॉग
जन्मदिन के मौक़े पर अभिषेक को उनके पिता अमिताभ बच्चन समेत कई दूसरे बॉलीवुड सेलेब्स ने भी मुबारकबाद दी है.
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के सुपत्र और एक्टर अभिषेक बच्चन बुधवार को 44 साल के हो गए हैं. इस मौक़े पर उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जन्मदिन के मौक़े पर अभिषेक को उनके पिता अमिताभ बच्चन समेत कई दूसरे बॉलीवुड सेलेब्स ने भी मुबारकबाद दी.
A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on
अमिताभ ने बेटे के जन्मदिन के मौक़े पर ब्लॉग में अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "तारीख पांचवें दिन की ओर बढ़ गई है... जब देर रात अभिषेक का जन्म हुआ... ब्रीच कैंडी अस्पताल और पूरा दिन उसके आने के लिए उत्सुकता में लगा रहा... आखिरकार ये हो गया और वहां एक खुशी और उत्सव का माहौल बन गया. दादा जी का आशीर्वाद."
A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on
अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या ने उनके जन्मदिन के मौके पर दो अलग-अलग तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी. ऐश्वर्या ने कहा, "हैप्पी बर्थडे बेबी-पापा. लव, लव, लव ऑलवेज़."
A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अभिषेक को विश करते हुए कहा,"जन्मदिन मुबारक हो अभिषेक. आपको ढेरों शुभकामनाओं समेत बहुत सारा प्यार. आपका दिन अच्छा रहे."
Happy Birthday dear Abhishek. Here’s wishing you loads of good wishes & love. Have a great one????@juniorbachchan
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 5, 2020
वहीं अभिषेक की बहन श्वेता नंदा ने उनके साथ एक बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए एक बहुत अच्छा मेसेज भी लिखा है.
Happy Birthday dear Abhishek. Here’s wishing you loads of good wishes & love. Have a great one????@juniorbachchan
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 5, 2020
फ़िल्म निर्माता फ़राह ख़ान ने अभिषेक को सालगिरह की मुबारक़बाद देते हुए कहा, "मेरे बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं. लव यू."
Happiest birthday to my boy @juniorbachchan .. ♥️ love u unconditionally pic.twitter.com/DlCTf0BBm0
— Farah Khan (@TheFarahKhan) February 5, 2020
अभिषेक के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो फिलहाल 'बॉब बिस्वास' पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा उन्हें अजय देवगन प्रोडक्शन्स के तले बनने वाली फ़िल्म 'द बिग बुल' के लिए भी कास्ट किया गया है.