தமிழ்മലയാളംहिंदी
नज़रिया
बंगाल चुनाव: गांव में है बाजार पर प्राइमरी हेल्थ सेंटर से है डॉक्टर नदारद
बंगाल में आखिरी चरण का चुनाव 29 अप्रैल को है। बंगाल चुनाव का रिजल्ट 2 मई को आना है। बीरभूम का ये इलाका TMC यानि तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। यहाँ TMC के अनुब्रत मंडल को फिलहाल इलेक्शन कमीशन ने नज़रबंद कर रखा है , उनके मूवमेंट पर नज़र बनायीं हुई है। बीरभूम के लोकपुर गाँव में आपको बाजार मिलेगा, बाजार में ज्वेलरी शॉप से लेकर इलेक्ट्रिक शॉप तक अवेलेबल है। इस इलाके में तृणमूल कांग्रेस एक तरफ जहाँ अपने पैठ को बनाये रखने की कोशिश कर रही है, वहीँ BJP भी आसपास के कई गांव में पैर पसारती जा रही है।
स्पष्ट रूप से हिन्दू वोटों का ध्रूविकरण ग्राऊंड पर दिखता है। ये लोकपुर गाँव अपने आप में ख़ास है जहाँ एक तरफ TMC अपना प्रभाव बताता है वही दूसरी तरफ RSS अपने कई संगठन इस गाँव से चलने के दवा करता है। TMC नेता के सामने लोकपुर गाँव में लोगों ने प्राइमरी हेल्थ सेंटर में डॉक्टर न होने की बात उठायी। BJP और TMC समर्थको के बीच में तीखी बातचीत हुई।

Related Stories
पश्चिम बंगाल: संथाल आदिवासियों का चुनावी मुद्दा