தமிழ்മലയാളംहिंदी
राजनीति
A night at Singhu Border: सिंघू बॉर्डर में एक पूरी रात की कहानी
सिंघू बॉर्डर में किसानों का प्रदर्शन बदस्तूर जारी है. दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. देखिए किसानों का हौसला.
Singhu Border पर दो महीने से किसान डटे हुए हैं. लाखों की तादाद में किसान यहां कड़ाके की ठंड में रात गुज़ार रहे हैं. ट्रैक्टर ट्रॉली में इनका बसेरा है. कुछ लोगों ने तंबू लगा रखे हैं. दिन की ख़बरें तो आपको मिल जाती हैं, लेकिन इस मौसम में आंदोलनकारी किसानों की रात कैसे गुज़रती है ये देखना ज़रूरी है. एशियाविल की तरफ़ से संवददाता अमित भारद्वाज ने सिंघू पर एक पूरी रात गुज़ारी. देखिए पूरा वीडियो.