தமிழ்മലയാളംहिंदी
7 साल के रूद्र दिल्ली के कोविड केयर फैसिलिटी में आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. कोविड सेंटर के अंदर लूडो खेलते हुए दिखते हैं, सबसे हँस खेलकर बात करते हैं और कई बार पैरामेडिक्स स्टाफ और वालंटियर्स के साथ छुपन छुपाई का भी खेल खेलते हैं.
वह दिल्ली सरकार और दिल्ली सिख मैनेजमेंट समिति द्वारा चलाये जा रहे सुविधा में इस वक्त एडमिट हैं, जहाँ पर उनका इलाज चल रहा है. इस छोटे से बच्चे की हंसी को देखकर ऐसा लगता है की कोरोना लड़ाई बहुत आसान हो जाती है, न सिर्फ उनके लिए बल्कि बाकियों के लिए भी. डॉक्टरों और पैरामेडिक्स स्टाफ के लिए भी रूद्र एक बहुत खास पेशेंट बन गए हैं. रूद्र की 15 साल की बहन भी अपने पिता के साथ इसी कोविड केयर फैसिलिटी में एडमिट हैं.
Related Stories
कोरोना वायरस :अक्टूबर में तीसरी लहरआने के संकेत, एनआईडीएम ने पीएमओ को दी रिपोर्ट में चेताया