10वीं की छात्रा से 4 लोगों ने किया रेप, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
पुलिस का कहना है कि पीड़ित छात्रा और मामले का मुख्य आरोपी दोनों साथ-साथ पढ़ते थे. इस मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को छात्रा के घर से एक सुसाइड नोट मिला है.
उत्तर प्रदेश महिलाओं के लिए असुरक्षित प्रदेश बनता जा रहा है. वहां महिलाओं के साथ होने वाली रेप की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. लड़कियों के साथ हैवानियत की एक से बढ़कर एक घटनाएं उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही हैं. ये घटनाएं ऐसे समय में हो रही हैं जब प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 'मिशन शक्ति' और 'एंटी रोमियो' अभियान चला रही. लेकिन वहां से आ रही खबरों से तो ऐसा नहीं लगता है कि जमीन पर कोई ऐसा अभियान चल रहा है. ताजा मामला पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से आया है. वहां चार युवकों ने घर से ट्यूशन पढ़ने निकली दसवीं की एक छात्रा को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया. गैंगरेप के बाद पोल खुलने के डर से आरोपियों ने छात्रा को जहर खिला दिया. पीड़ित छात्रा किसी तरह से घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. आनन-फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
#MeerutPolice थाना सरधना क्षेत्र में दिनांक 01.04.2021 को छात्रा के साथ हुई घटना से संबंधित मुख्य अभियुक्त सहित 02 अभियुक्त सरधना पुलिस द्वारा गिरफ्तार #UPPolice @Uppolice @dgpup @adgzonemeerut @igrangemeerut @bstvlive @AbpGanga @ANI @News18UP @aajtak @AmarUjalaNews @ZeeNews pic.twitter.com/MfT5rGM3RV
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) April 2, 2021
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम करीब साढ़े 3 बजे सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव की रहने वाली एक छात्रा घर से ट्यूशन के लिए निकली थी. लेकिन ट्यूशन क्लास नहीं पहुंची. परिजनों का आरोप है कि बीच रास्ते में गांव के ही चार युवकों ने उसे अगवा कर लिया और एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया.
परिजनों की शिकायत
लड़की के परिजनों का आरोप है युवकों ने छात्रा को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी और पोल खुलने के डर से उसे जबरन जहर खिला दिया.
परिजनों ने बताया कि छात्रा जैसे-तैसे बदहवास हालत में घर पहुंची और आपबीती बताई. यह देखकर उसके परिजनों ने उसे गंभीर हालत में मेरठ के मोदीपुरम स्थित एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
गैंगरेप के बाद छात्रा की मौत की सूचना मिलने पर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने लड़की के परिजनों से मामले की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
लड़की के पिता ने गांव के ही चार युवकों के खिलाफ तहरीर दी है.
पुलिस का बयान
इस विषय में 'एशियाविल हिंदी' ने मेरठ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) देहात केशव कुमार से बात की. उन्होंने बताया कि इस मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित छात्रा के घर से सुसाइड नोट मिला है. इसकी हैंडराइटिंग छात्रा की हैंडराइटिंग से मिल रही है. उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट को जांच के लिए फॉरेंसिंक प्रयोगशाला को भेजा जाएगा.
उन्होंने बताया कि इस मामले का मुख्य आरोपी और मृतक छात्रा दोनों ही जाति के ठाकुर हैं. पुलिस अधिकारी का कहना था कि मृतक छात्रा और मुख्य आरोपी एक दूसरे को काफी समय से जानते थे. दोनों एक ही जगह ट्यूशन पढ़ते थे.
वहीं प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के मामलों पर समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि इस सरकार में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने की इच्छाशक्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार ने यह मान लिया है कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध तो होंगे ही.
उन्होंने कहा कि जब भी कोई मामला मीडिया में चर्चित होता है और उसके खिलाफ जनता आवाज उठाती है तो सरकार पहली कोशिश यह करती है कि घटना के लिए प्राथमिक तौर पर जिम्मेदार लोगों को कैसे बचाया जाए. लेकिन सरकार अपराधों को रोकने की कोशिश नहीं करती है.
जूही सिंह कहती हैं कि प्रदेश के राजनीतिक नेतृत्व की असंवेदनशीलता और प्रतिबद्धता की कमी की वजह से प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध नहीं रुक पा रहे हैं.