पंजाब: 5 प्रतिशत एनपीए घटाने पर सरकार के खिलाफ भडक़े डाक्टर, तीन दिन से प्रदर्शन जारी
डाक्टरों को मिल रहे 25 फीसद एनपीए (नान प्रैक्टिस अलाउंस) को घटाकर 20 फीसद करने के विरोध में पंजाब के सरकारी डॉक्टरों का तीन दिन से प्रदर्शन जारी है.
अपनी आवाज सरकार के कानों तक पहुंचाने के लिए डॉक्टर संगठन रोष प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं कई कामकाज ठप करके कई दिनों तक रेगुलर हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. हड़ताली चिकित्सक राज्य के छठे वेतन आयोग की गैर-प्रैक्टिस भत्ता और पेंशन लाभों से जुड़ी सिफारिशों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस हड़ताल का आह्वान संयुक्त पंजाब सरकारी चिकित्सक समन्वय समिति ने किया है. इनकी मांग में एनपीए 33 फीसदी करना, एनपीए को पहले की तरह प्राथमिक वेतन का हिस्सा माना जाना, एनपीए को प्राथमिक वेतन का हिस्सा मानते हुए पेंशन फिक्स किया जाना आदि शामिल है.

डॉक्टरों के इस प्रदर्शन को देश के दूसरे हिस्सों के डॉक्टर एसोसिएशन का साथ भी मिल रहा है. फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (फेमा) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में चिट्ठी लिख डॉक्टरों की मांगों पर ध्यान देने और उन्हें पूरा कराने का निवेदन किया है.

एशियाविल ने पठानकोट सिविल अस्पताल में सर्जन और पीसीएमएस सदस्य डॉक्टर सौरभ से बात की.
डॉक्टर सौरभ ने मुझे बताया, “पंजाब में सरकारी डॉक्टरों का अभी 5th पे कमिशन चल रहा था. तो अभी सरकार ने 6th पे कमिशन दिया लेकिन उसमें एनपीए को 25 परसेंट से घटाकर 20 परसेंट कर दिया. अब जनरली पे कमीशन जब आता है तो सैलरी बढ़ती है लेकिन अब बढ़ने की वजह और घट रही है. दूसरा जो इन्होंने 8-9 महीने पहले 7th पे कमिशन पर नए डॉक्टर्स की भर्ती की है, उनकी अभी सैलरी भी डिसाइड नहीं किया है. 90% को तो सैलरी नहीं मिली है. तो पंजाब मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट के तत्वाधान में स्ट्राइक बुलाई है जो 25 जून से जारी है.”

डॉक्टर सौरभ आगे बताते हैं, “इस स्ट्राइक का हमें भरपूर समर्थन मिल रहा है, पैरामेडिकल ने सपोर्ट किया है. इसमें हम हॉस्पिटल के अंदर ही रहकर अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन करते हैं, साथ ही ओपीडी को बंद कर दिया है. लेकिन इमरजेंसी, वैक्सीनेशन और कोविड का काम जा रही है. और पंजाब सरकार को अपनी मांगे सौंप दी है. जिस पर सरकार ने मिनिस्टर की एक कमेटी गठित की है. लेकिन अभी हमें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला. अब आगे का प्लान यह है कि अगर सरकार ने हमारी नहीं सुनी तो फिर हम कोविड भी बंद कर देंगे.”

पीसीएमएस पठानकोट की मीडिया प्रभारी डॉक्टर साक्षी ने मुझे बताया, “आज हमारी स्ट्राइक का तीसरा दिन है और कल भी हमारा इसे आगे बढ़ने का प्लान है. हमने अपना मेमोरेंडम अपने स्थानीय विधायकों को भी दे दिया था. सरकार की तरफ से भी आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी लेकिन अभी तक हमारी मांगे पूरी नहीं हुई हैं और जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती तब तक स्ट्राइक जारी रहेगी.”
