कोरोनावायरस : दिल्ली में 224 और पॉजिटिव केस मिले, शनिवार को नहीं हुई कोई मौत
देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 224 नए मामले पाए गए. लेकिन किसी की मौत होने की खबर नहीं है. इस बीच दिल्ली सरकार ने तीन और अस्पतालों को कोरोना से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए अधिकृत किया है.
देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना के संक्रमण के 224 नए मामले पाए गए. लेकिन किसी की मौत होने की खबर नहीं है.

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वहां कोरोना के संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 6 हजार 52 हो गई है. वहीं कोरोना वायरस ने अब तक दिल्ली में 68 लोगों की जान ली है.
इलाज के लिए और अस्पताल
इस बीच दिल्ली सरकार ने 3 प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों के इलाज के लिए अधिकृत किया है. इन तीनों अस्पतालों में 50-50 बेड हैं.
दिल्ली सरकार की ओर से अधिकृत किए गए अस्पताल हैं, फोर्टिस अस्पताल शालीमार बाग, सरोज मेडिकल इंस्टीट्यूट और खुशी अस्पताल.इन अस्पतलाों में इलाज के लिए मरीज को भुगतान करना होगा.
अभी हाल ही में दिल्ली सरकार ने 2 हजार बेड की क्षमता वाले लोक नायक अस्पताल औक 500 बेड की क्षमता वाले राजीव गांधी सुपर स्पेशलटी अस्पताल को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए तैयार किया है.
इससे पहले 120 बेड वाले सर गंगा राम सिटी अस्पताल और 100 बेड की क्षमता वाले महा दुर्गा चैरिटेबल ट्रस्स अस्पताल को कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए अधिकृत किया गया था.
9 मई की दोपहर तक दिल्ली सरकार ने 84 हजार 226 सैंपल की जांच कर ली थी. दिल्ली सरकार ने डॉक्टर लाल पैथ के खिलाफ जांच में देरी की शिकायतों को लेकर एक कमेटी की गठन किया है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने संवाददाताओं से कहा, '' कुछ रिपोर्ट गलत निकली हैं. और समिति इस मामले की जांच कर रही है. हर लैब को 24 घंटे में जांच की रिपोर्ट देनी होगी.''
वहीं लाल पैथ के प्रमुख डॉक्टर अरविंद लाल ने हमे दिल्ली सरकार से पत्र मिला है और हम जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं.
इस बीच दिल्ली सरकार ने राजीव गांधी सुपर स्पेशलटी अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टरों को पूर्वी दिल्ली के तीन होटले में रहने की व्यवस्था की है. दिल्ली सरकार ने यह भी घोषणा की है कि अस्पतालों के कर्मचारियों को दो फाइव स्टार और बजट होटलों में भी रखा जाएगा.