தமிழ்മലയാളംहिंदी
नज़रिया
किसान आंदोलन के 100 दिन : बंजर जमीन पर किसानों ने बसाया गांव
नरेंद्र मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों वहां एक खास काम किया है, उनके काम को देखने के लिए आप देखिए यह वीडियो.
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के प्रदर्शन के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. किसान दिल्ली को हरियाणा से जोड़ने वाले सिंघू बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और दिल्ली को यूपी से जोड़ने वाले गाजीपुर बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं.
किसान आंदोलन के इन 100 दिनों के दौरान लोगों के इसके अलग-अलग रंग नजर आए हैं. और लोग इसकी विविधताओं से परिचित हुए हैं. लेकिन टिकरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान कुछ अलग ही कर रहे हैं. दरअसल किसानों से रोड के किनारे खाली पड़ी बंजर जमीन पर हल चला कर उस पर हरियाली ला दी है. किसानों ने वहां पार्क बनाए हैं और अपना गांव ही बसा लिया है.
टिकरी बॉर्डर पर बने किसानों के इस गांव और इसके पीछे किसानों की सोच के बारे में बता रहे हैं अमित भारद्वाज. देखिए यह रिपोर्ट.