मुरादाबाद में बस और ट्रक की टक्कर में 10 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल
मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर यह हादसा ओवरटेक करने की वजह से हुआ. हादसे के समय वहां घना कोहरा छाया हुआ था. सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शनिवार तड़के एक बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 20 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ता कराया गया है. इनमें से कई की हालत गंभीर है. मुख्यमंत्री ने इस हादसें में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए दो लाख रुपये के आर्थिक सहायता की घोषणा की है. घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
CM श्री @myogiadityanath जी महाराज ने जनपद मुरादाबाद में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) January 30, 2021
महाराज जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर ये दुर्घटना हुई. चश्मदीदों के मुताबिक ओवरटेक करने की वजह से ये हादसा हुआ. जिस वक्त ये हादसा हुआ वहां घना कोहरा था. हादसा मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थानाक्षेत्र के हुसैनपुर पुलिया पर हुआ.
पुलिस के मुताबिक, एक निजी बस कुंदरकी से यात्रियों को लेकर मुरादाबाद जा रही थी. बस जैसे ही नानपुर पुलिया के पास पहुंची तभी सामने से आई कैंटर ने बस में टक्कर मार दी. इस हादसे में कैंटर पलट गई, जबकि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
इसी दौरान एक तीसरा वाहन भी बस से आकर टकरा गया. पुलिस के मुताबिक अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 लोगों को उपचार के लिए कुंदरकी के सरकारी अस्पताल और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुरादाबाद पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद जिला अस्पताल में घायलों को देखने पहुंचे और उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है.
मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के मुताबिक हादसे के बाद राहत और बचाव का काम पूरा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए फॉरेंसिट टीम वहां मौजूद है.
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है. घायल लोगों को भी 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने सभी घायलों की पर्याप्त चिकित्सा कराने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया है.