कुछ ही देर में वरुण धवन की हो जाएंगी नताशा दलाल, शादी में लगा सितारों का जमावड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वेडिंग वेन्यू पर जाने वाले हर व्यक्ति के मोबाइल फोन पर स्टीकर लगाया जा रहा है, इसके अलावा एंट्रेंस पर ही कोविड टेस्ट भी किया जा रहा है.
इन दिनों सबकी निगाहें वरुण धवन की शादी पर टिकी हुई हैं. रविवार को वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वरुण और नताशा की शादी में कुछ मेहमान ही मौजूद रहेंगे, साथ ही विवाह स्थल पर सुरक्षा के भी पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वेडिंग वेन्यू पर जाने वाले हर व्यक्ति के मोबाइल फोन पर स्टीकर लगाया जा रहा है, इसके अलावा एंट्रेंस पर ही कोविड टेस्ट भी किया जा रहा है.
वरुण की होने वाली दुल्हन नताशा दलाल मुंबई बेस्ड फैशन डिजाइनर हैं. उन्होंने फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (FIT), न्यूयॉर्क से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है. इसके बाद नताशा ने मुंबई वापस आकर अपना डिज़ाइन हाउस लॉन्च किया है,नताशा के डिज़ाइन हाउस का नाम नताशा दलाल लेबल है. उनका यह लेबल ब्राइडल और वेडिंग आउटफिट्स के लिए मशहूर है.
वरुण और नताशा की शादी में आए सभी लोग काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि ये जोड़ी अपने इस बड़े दिन को लाइमलाइट से दूर रखना चाहती हैं. वरुण ने अपनी शादी की प्राइवेसी को मेंटेन करने के लिए वेडिंग वेन्यू पर स्टाफ के लोगों के फोन भी बैन करवा दिए हैं. इतना ही नहीं वेन्यू के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक वरुण के अंकल अनिल धवन ने कहा, "हम इस शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं. वरुण की जनरेशन की ये हमारे परिवार की आखिरी शादी है. रोहित(वरुण के भाई) की शादी हो गई है, मेरे बच्चों की शादी हो गई है और हमारे बड़े भाई के बच्चों की भी शादी हो गई है. तो अब वरुण की शादी के बाद ये पूरा सर्कल मैरिड हो जाएगा इसलिए सभी इस शादी को बिना किसी दिक्कतों के अच्छे से एंजॉय करना चाहते हैं."
निर्माता-निर्देशक करण जौहर, डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा समेत बॉलीवुड की कई हस्तियां वरुण की शादी में शिरकत करवने के लिए अलीबाग पहुंच चुकी हैं. शादी के बाद वरुण और नताशा हनीमून के लिए टर्की जाएंगे.